Check Webstories
सर्दियों में हमारे शरीर के सभी अंगों का सही तरह से काम करना बेहद जरूरी होता है। उन्हीं में से किडनी एक है। किडनी को स्वस्थ (Healthy Kidney Foods For Winter) रखने के लिए हेल्दी डाइट को अपनाना जरूरी है। हेल्दी डाइट न केवल किडनी को सही से काम करने में मदद करेंगे बल्कि अन्य बीमारियों से भी बचाव करेंगे।
सर्दियां अपने साथ कई बीमारियां लेकर आती हैं। ठिठुरन भरी सर्दी में हमें अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होता है। क्योंकि इन दिनों सर्दी-जुकाम, बुखार, स्ट्रोक जैसी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डायबिटीज के मरीजों को भी देखभाल की जरूरत होती है। हमारे शरीर में मौजूद सभी अंग तभी तक सेहतमंद रहते हैं जब तक हम हेल्दी डाइट रूटीन को फॉलो करते हैं। किडनी भी उन्हीं में से एक है। ठंड के दिनों में किडनी को स्वस्थ (Kidney Health) रखना बेहद जरूरी होता है। ये हमारे शरीर में अहम भूमिका निभाता है। ये ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है, साथ ही हमारे शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।
अगर आप भी सर्दी के दिनों में अपनी किडनी को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो आपको हेल्दी रूटीन अपनाना होगा। हम आपको ऐसे फूड्स (Healthy Kidney Foods For Winter) के बारे में बताएंगे जो किडनी को हेल्दी रखने में मददगार होते हैं। ये भी बताएंगे कि आपको किन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। तो आइए जानते हैं विस्तार से- फूलगोभी ठंड के दिनों में
फूलगोभी लगभग सभी घरों में बनाई जाती है। इस सब्जी में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसमें माैजूद इंडोल्स, ग्लूकोसाइनोलेट्स और थायोसाइनेट्स लीवर और किडनी को टॉक्सिन्स को बेअसर करने में मदद करते हैं। जो डैमेज सेल्स और डीएनए को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.