Durga Puja 2024 : प्रगति वसई" नामक विशेष दुर्गा पूजा का दिव्य एवं भव्य आयोजन
Durga Puja 2024 : पालघर –पालघर जिले के वसई पूर्व में : नवरात्री के पावन पर्व पर “प्रगति वसई” नामक दुर्गा पूजा का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया गया है.
लगातार 25 वर्षों से आयोजित हो रहे इस नवरात्रि उत्सव की तैयारी पिछले 2 महीने से की जा रही थी और कलकत्ता के विशेष कलाकारों द्वारा मंडप का निर्माण किया गया है.
बंगाली समाज की अध्यक्षता मे अब्दुल कलाम आजाद साहब की प्रेरणा एवं डॉ दीपक विश्वास (वैज्ञानिक) के मार्गदर्शन मे आयोजित यह उत्सव जिले के सबसे बड़े मंडल के रूप मे देखा जा रहा है.
Bhopal News : शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने और पिलाने वालों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
मंडल के माध्यम से विश्व को यह सन्देश दिया जा रहा है की सभी धर्म के लोग मिल जुल कर रहे और देश विकास मे सहयोग करें।






