Durg University Website Hacked
Durg University Website Hacked: रायपुर: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार देर रात अज्ञात हैकर्स के निशाने पर आ गई। हैकर्स ने वेबसाइट पर कब्जा कर अंग्रेजी में अपशब्दों से भरे संदेश और धमकियां पोस्ट कीं। संदेशों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र था, जिसके चलते संदेह है कि यह साइबर हमला पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा किया गया हो। हैकर्स ने लिखा, “अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला किया, तो हम तुम्हें सबक सिखाएंगे।” हालांकि, कुछ ही समय बाद वेबसाइट को सामान्य स्थिति में लाया गया।

Durg University Website Hacked: दुर्ग यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत साइबर सेल और राष्ट्रीय साइबर एजेंसियों को इसकी सूचना दी। विश्वविद्यालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Durg University Website Hacked: यह पहला मामला नहीं है। सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की वेबसाइट भी हैक हुई थी। पाकिस्तानी हैकर ग्रुप ‘HOAX1337’ ने उस पर कब्जा कर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे और भारत विरोधी टिप्पणियां पोस्ट की थीं। हैकर्स ने भारतीय सैन्य क्षमताओं का मजाक उड़ाते हुए तिरंगे को जलाने की तस्वीर भी अपलोड की थी।

Durg University Website Hacked: ये साइबर हमले भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइटों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






