
Raipur Crime News
Durg Rape Murder Case: दुर्ग: दुर्ग में 6 साल की मासूम के साथ रेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के लिए न्याय की उम्मीद जगी है। भाजपा विधायक रिकेश सेन (वैशाली नगर) ने घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट के पांच वकील और स्थानीय अधिवक्ता मिलकर यह केस लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “मैं जनसहयोग से वकीलों का पूरा खर्च उठाऊंगा, ताकि आरोपी को फांसी तक पहुंचाया जा सके।”
Durg Rape Murder Case: इस पहल में भिलाई के जाने-माने वकील राजकुमार तिवारी नि:शुल्क सेवा देंगे। रिकेश सेन ने बताया, “हाल ही में दिल्ली में मैंने पांच बड़े वकीलों से मुलाकात की। दुर्ग के पांच स्थानीय अधिवक्ता भी मुफ्त में इस मामले को देखेंगे। राजकुमार तिवारी की अगुआई में यह टीम काम करेगी। बांसुरी स्वराज से भी संपर्क में हूं।” उनका लक्ष्य है कि पीड़ित पक्ष को जल्द राहत मिले।
Durg Rape Murder Case: दूसरी ओर, दुर्ग एसपी ने सात सदस्यों की SIT गठित की है, जो मामले की तेजी से जांच कर रही है। यह टीम कोर्ट में जल्द रिपोर्ट दाखिल करेगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई सुनिश्चित करेगी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।