Draupadi Murmu Speech : संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण….

Draupadi Murmu Speech

Draupadi Murmu Speech

Draupadi Murmu Speech : दिल्ली : गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण सुबह 11 बजे शुरू हुआ. केंद्र में तीसरी बार भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के गठन के बाद राष्ट्रपति का ये पहला अभिभाषण है.

Drone Pilot Certificate Course : बीयू देवी अहिल्या और विक्रम विश्वविद्यालय में शुरू होगा विमानन संबंधी पाठ्यक्रम

Draupadi Murmu Speech : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सम्भोधन, भारत के लोगों को ये पूर्ण विश्ववास है कि उनकी आकांक्षाएं सिर्फ मेरी सरकार ही पूरा कर सकती है. इसलिए 2024 का ये चुनाव नीति, नियत, निष्टा और निर्णयों पर विश्वास का चुनाव रहा है.

मजबूत और निर्णायक सरकार में विश्वास, सुशासन स्थिरता और निरंतरता में विश्वास, ईमानदारी और कड़ी मेहनत में विश्वास, सुरक्षा और समृद्धि में विश्वास, सरकार की गारंटी और डिलीवरी पर विश्वास, विकसित भारत के संकल्प पर विश्वास.

मेरी सरकार ने दस वर्षों से सेवा और सुशासन का जो मिशन चलाया है ये उसकी मुहर है. ये जनादेश है कि भारत को विकसित बनाने का काम बिना रुके चलता रहे और भारत अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता रहे.

इस बार कश्मीर घाटी ने देश और दुनिया में इसहार ताकत को करारा जवाब दिया है. पहली बार इस लोकसभा चुनाव में घर पर जाकर भी मतदान कराया गया है. मैं लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर कर्मी की सराहना करती हूं, और अभिनंदन करती हूं, 2024 के लोकसभा चुनाव की

चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है, दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों ने तीसरी बार स्थिर और स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई है. छह दशक बाद ऐसा हुआ है. ऐसे समय में जब भारत के लोगों की आकांक्षाएं सर्वोच्च स्तर पर हैं, लोगों ने मेरी सरकार पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है.

See also  Arvind Kejriwal Bail : केजरीवाल के जमानत पर सियासत.....

https://asiannewsbharat.com/2024/06/27/mp-news-4/

मैं आज कोटि-कोट देशवासियों को उसकी तरह से भारत के चुनाव आयोग का भी आभार व्यक्त करती हूं, ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था, करीब 64 करोड़ मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना कर्तव्य निभाया है.

इस बार भी महिलाओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. इस चुनाव की बहुत सुखद तस्वीर जम्मू-कश्मीर में भी सामने आई है. कश्मीर घाटी में वोटिंग के अनेक दशकों के रिकॉर्ड टूटे हैं.

बीते चार दशकों में कश्मीर में हमने बोंद और हड़ताल के बीच के मतदान का दौर भी देखा था. भारत के दुश्मन इसको वैश्विक मंचों पर जम्मू-कश्मीर की राय के रूप में दुश्प्रचारित करते रहे हैं.

माननीय सदस्य गण मैं आदरणीय लोकसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं, आप सभी यहां देश के मतदाताओं का विश्वास जीतकर आए हैं. देश सेवा और जनसेवा का ये सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है, मुझे पूरा विश्वास है कि आप राष्ट्र प्रथम

भावना के साथ अपना दायित्व निभाएंगे, 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं कीपूर्ति का माध्यम बनेंगे. मैं श्री ओम बिरला जी को लोकसभा के अध्यक्ष की गौरवपूर्ण भूमिका के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं देती हूं.

उनके पास सार्वजनिक जीवन का बहुत व्यापक अनुभव है, मुझे विश्वास है कि वे लोकतांत्रिक परंपराओं को अपने कौशल से नई ऊंचाई देने में सफल होंगे.”

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया।