द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरा : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां तेज...
रायपुर : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां तेज राजभवन में सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश राष्ट्रपति 25 और 26 अक्टूबर को आएंगी रायपुर एम्स रायपुर, एन. आई. टी., आई. आई. टी. भिलाई और पं. दीनदयाल स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान आयुष विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा 25 और 26 अक्टूबर को निर्धारित है। इस दौरान वे रायपुर में कई महत्वपूर्ण दीक्षांत समारोहों में शामिल होंगी, जिनमें एम्स रायपुर, एन. आई. टी., आई. आई. टी. भिलाई, और पं. दीनदयाल स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रम शामिल हैं
दौरे की तैयारियों को लेकर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके
राष्ट्रपति का विशेष विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचेगा
Check Webstories






