
Double Murder in Delhi
Double Murder in Delhi: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्वी इलाके लाजपत नगर में डबल मर्डर का मामला सामने आने से लोग सकते में हैं। जानकारी के अनुसार देर शाम घर के नौकर ने मां और बेटे की एक साथ हत्या कर दी गई। वारदात को रात के वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला का पति कुलदीप घर से बाहर था।
Double Murder in Delhi: महिला के पति कुलदीप जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बंद है और सीढ़ियों पर खून टपका हुआ है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़े जाने के बाद महिला का पति और पुलिस की टीम घर के अंदर घुसी, तो महिला का शव बेडरूम में मिला है, जबकि उनके बेटे का शव वॉशरूम से बरामद किया गया है. महिला का नाम रुचिका (42) है, जबकि बेटे का नाम कृष (14) बताया गया है।
Double Murder in Delhi: घर में काम करने वाले नौकर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में नौकर ने बताया कि मालकिन ने डांटा था, इसलिए डबल मर्डर को अंजाम दिया है। नौकर मुकेश बिहार का रहने वाला है। वह फैमिली के लिए ड्राइवर का काम करता था और कपड़े की दुकान पर हेल्पर के रूप में सेवा देता था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.