
इसे आप मत पढ़िए : कुछ भी नहीं है इसमें....
रायपुर। इसे आप मत पढ़िए, कुछ भी नहीं है इसमें। इसके बाद भी अगर आपको लगता है कि इसमें कुछ खास है तो आप पढ़ना जारी रख सकते हैं। वैसे भी लिखना हमारा काम है और पढ़ तो आप रहे ही हैं, तो फिर भय किस बात का ?
अजी हुजूर पढिए और पढ़ते ही रहिए इसमें हमारा भला जाता ही क्या है ? इसे आप मत पढ़िए: मगर क्यों अब तो आपके दिमाग ने सवाल भी दागना शुरू कर दिया होगा कि आखिर क्यांे न पढ़ंे ? जब भी हम कहेंगे कि इसे आप मत पढ़िए तो आपका सवाल तीर की तरह हमारी ओर आ जाएगा कि आखिर क्यों ?
इसे आप क्यों पढ़ रहे हैं-
अब लीजिए हमारे भी दिमाग ने अपने ज्ञान का नमूना दिखाना शुरू कर दिया ? उल्टे सवाल दाग दिया न कि इसे आप क्यांे पढ़ रहे हैं ? इसको पढ़ने से आपको कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, लिहाजा आप अपनी उर्जा को जाया मत कीजिए। देखिए आपको पढ़ता देखकर लोग भी आपको संदेह की नजरों से देख रहे हैं
कि आखिर आप इसे क्यों पढ़ रहे हैं ?फिर भी आप इसे पढ़ते जा रहे
अरे साहब मैं आपसे लगातार निवेदन कर रहा हूं कि आप इसको मत पढ़िए, बावजूद इसके आप लगातार इसको पढ़ते ही जा रहे हैं। अब अगर आप मेरा कहना नहीं मानेंगे तो भला मैं कर ही क्या सकता हूं ? मैं भी लगातार लिखता रहूंगा, क्योंकि मुझे अपने एक बेहद अच्छे और विद्वान पाठक को नाराज थोड़े ही करना है ?
कुछ भी हासिल नहीं होगा इससे लेखकों के लिए पाठक ही देवता होता है अब आप सोच रहे होंगे कि भला वो कैसे ? तो भैया जी जब एक दुकानदार के लिए उसका ग्राहक देवता हो सकता है, तो हमारा पाठक भला भगवान क्यों नहीं हो सकता ? अभी भी मैं तो यही कहूंगा कि अब भी आप पढ़ना बंद कर दीजिए,
Raipur Breaking : आमानाका इलाके की दुकान में लगी भीषण आग…वीडियो वायरल
क्योंकि इससे आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा, बस मुझे लगातार कंप्यूटर की कीबोर्ड पर कुछ न कुछ टाइप करते ही रहना होगा। खैर अब भी आप नहीं मानें तो लो मैं ही हथियार डाल देता हूं, पर ईमानदारी से बताइएगा कि इतनी मशक्कत करने के बाद आपको कुछ हासिल हुआ ? नहीं न ? इसी लिए मैंने पहले ही आपसे निवेदन कर लिया था कि इसे पढ़ने से आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा।