
Dongargarh news : प्रमुख मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता की होगी जांच
Dongargarh news : डोंगरगढ़ : जिले के प्रमुख मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता की होगी जांच,खाद्य सुरक्षा विभाग ने जारी किया आदेश — राजनांदगांव जिले के
प्रमुख मंदिरों में दर्शनार्थियों को दिए जाने वाले प्रसाद की गुणवत्ता की अब जांच होगी,खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर जानकारी दी है
वीओ- डोंगरगढ़ के माँ बम्लेश्वरी मन्दिर में भी जांच का जिम्मा ,जिला खाद्य एवम सुरक्षा अधिकारी डोमेन ध्रुव को दिया गया है बताया गया कि जिले में स्थित प्रमुख मंदिरों के प्रसाद की अब जांच होगी,इसका सैंपल लेकर टेस्ट किया
Dongargarh news
जाएगा,प्रसाद किस खाद्य सामग्री से बनाया जा रहा है,उसका भी सैंपल लिया जाएगा,डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर,श्रृंगारपुर स्थित बालाजी मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों से प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा,उन्होंने बताया कि राज्य
सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमे प्रसाद में देवभोग(सरकारी डेयरी) के दूध का उपयोग करने की सलाह दी गई है,गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में वेंटेस्वर भगवान को चढ़ाने वाले प्रसाद में मछली का
तेल तथा जानवर के चर्बी के मिलावट होने के खबर के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है,कई संगठनों ने इसे हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है तथा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है।