
Donald Trump-Tim Cook: राष्ट्रपति ट्रंप ने Apple के CEO से कहा- भारत में प्लांट न लगाएं, भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है
Donald Trump-Tim Cook: नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक को भारत में iPhone निर्माण को लेकर चेतावनी दी है। ट्रंप ने साफ कहा है कि उन्हें Apple द्वारा भारत में iPhone बनाने की योजना से “समस्या” है और वे नहीं चाहते कि कंपनी वहां उत्पादन करे। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब Apple अगले साल तक अपने अधिकांश iPhone भारत में बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है, ताकि चीन पर निर्भरता कम की जा सके।
Donald Trump-Tim Cook: ट्रंप की चेतावनी से खलबली
कतर यात्रा के दौरान टिम कुक से मुलाकात में ट्रंप ने कहा “मुझे भारत में आपके प्लांट से समस्या है। मैं नहीं चाहता कि Apple वहां उत्पादन करे।” साथ ही उन्होंने भारत पर ऊंचे आयात शुल्क का आरोप लगाया और कहा कि इससे अमेरिकी उत्पादों को भारत में बेचना महंगा और मुश्किल हो जाता है। हालांकि ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि भारत सरकार ने हाल ही में अमेरिकी सामानों पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव दिया है।
Donald Trump-Tim Cook: Apple की भारत रणनीति पर असर
Apple, अपने सप्लायर फॉक्सकॉन और टाटा ग्रुप के साथ मिलकर चीन से बाहर iPhone का उत्पादन बढ़ा रहा है। COVID-19 और अमेरिका-चीन तनाव के बाद भारत को Apple ने अपने दूसरे सबसे बड़े विनिर्माण केंद्र के रूप में चुना है। मार्च 2025 तक Apple ने भारत में करीब 22 अरब डॉलर मूल्य के iPhone बनाए, जो पिछले साल से 60% अधिक है। टाटा ग्रुप ने हाल ही में विस्ट्रॉन का कारोबार खरीदा और पेगाट्रॉन का संचालन संभाल लिया है। दक्षिण भारत में फॉक्सकॉन की फैक्ट्री Apple के लिए एक बड़ा विनिर्माण केंद्र बन चुकी है।
Donald Trump-Tim Cook: अमेरिका में निर्माण की मांग
ट्रंप लंबे समय से अमेरिकी कंपनियों को देश के भीतर निर्माण के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उनका मानना है कि अमेरिकी नौकरियों को देश में ही सुरक्षित रखा जाना चाहिए। यदि ट्रंप 2024 में राष्ट्रपति पद पर वापसी करते हैं, तो Apple सहित कई टेक कंपनियों की वैश्विक उत्पादन रणनीति पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है।