
DON 3 : रणवीर सिंह बने नए 'डॉन', जानिए कब शुरू होगी 'डॉन 3' की शूटिंग...
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी में अपनी दमदार एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ी थी। अब इस किरदार को निभाने की जिम्मेदारी अभिनेता रणवीर सिंह के कंधों पर आ गई है। अगस्त 2023 में निर्देशक फरहान अख्तर ने एक छोटे से टीजर के जरिए ‘डॉन 3’ की घोषणा की थी, जिसमें रणवीर सिंह की झलक दिखाई गई थी। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, जिससे फैंस की बेसब्री बढ़ गई है।
क्यों नहीं शुरू हो पाई ‘डॉन 3’ की शूटिंग?
फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग को लेकर लंबे समय से चर्चा थी कि इसकी शूटिंग मार्च 2024 में शुरू होगी। लेकिन फरहान अख्तर इस समय अपनी दूसरी फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1962 की रेजांग ला की लड़ाई में अभूतपूर्व योगदान दिया था।
रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी आएंगे नजर
‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी को लीड रोल में साइन किया गया है। हालांकि, रणवीर सिंह के ‘डॉन’ अवतार की पहली झलक देखने के बाद कुछ फैंस निराश भी हुए थे। लेकिन फरहान अख्तर ने कंफर्म कर दिया है कि ‘डॉन 3’ जरूर बनेगी और इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।
कब होगी ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू?
फरहान अख्तर के अनुसार, फिल्म की शूटिंग में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी के बिजी शेड्यूल के कारण देरी हो रही है। लेकिन 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.