
दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प बेल्डर संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल....
कोरिया : छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प बेल्डर संघ के आह्वान पर कोरिया जिले के उप पंजीयन कार्यालय के दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प बेल्डर संघ के सदस्य आज 21 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।
आप को बता दे कि शासन के द्वारा सुगम एप की शुरुआत की गई है जिसके तहत कार्यालय में सम्पूर्ण कार्य पेपर लैस, कैश लैस , फेस कैश हो जाएगा जिसके विरोध में संघ के द्वारा हड़ताल किया जा रहा है ।
संघ के सदस्य हरेश पांडे ने बताया कि हम लोग वर्षों से ये कार्य कर रहे है छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सुगम एप लागू किया गया है जिससे पक्षकारों को भी परेशानी होगी और इस सुगम एप के आ जाने से हमलोगों को भी परेशानी होगी
शासन को हमारी जरूरत नहीं पड़ेगी और हम लोगों के रोजी रोटी खोने का खतरा है इसलिए प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर हम लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है
Haryana Dhan Kharidi 2024 : प्रदेश में अब तक 31,22,866 मीट्रिक टन धान की खरीदी
और अगर इसके बाद भी हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो जो प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निर्णय लिया जाएगा वैसा आगे हम लोग करेंगे ।