
DMF Fund
DMF Fund: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में DMF फंड के दुरुपयोग को लेकर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र ने संज्ञान लिया है। भौमिकी और खनिकर्म विभाग ने बिलासपुर संभागायुक्त को जांच के आदेश दिए हैं। ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर खनिज न्यास मद में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिसके बाद पीएमओ ने जांच के निर्देश दिए।
DMF Fund: प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, जांच के आदेश
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री, खान मंत्रालय (भारत सरकार), और छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भेजकर जिला खनिज संस्थान न्यास मद (कोरबा) की राशि के दुरुपयोग पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद संभागायुक्त को नियमानुसार जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।