
Diwali Special Story : लालटेन बेचकर रोशन कर रहे दिवाली...पढ़े स्टोरी
Diwali Special Story : भोपाल: कभी किसी शायर ने क्या खूब कहा था…. ये रौशनी यूँही आग़ोश में नहीं आती… चराग़ बन के मुंडेरों पे जलना पड़ता है…शायर की ये पंक्तियां दिवाली पर लालटेन बेच रहे सलीम पर सटीक बैठती है… तहजीबों के मिलन के साथ दिवाली मनाने की तैयारी कुछ इस तरह हो रही है …
कि सलीम राम की दिवाली को रोशन बनाने में जुटे है जिसे देखते आप भी ये सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि लोग काम न करने के क्या क्या बहाने बना लेते है लेकिन एक हाथ न होने पर भी सलीम दिवाली पर लालटेन बेच रहे है ।
छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोकल फॉर लोकल का नारा देते है ऐसे में सड़क पर बैठ कर दिव्यांग सलीम लोगो से अपील करते है कि लोग बड़े मॉल की जगह छोटे व्यापारियों से सामान खरीदे ।
Dhanteras 2024 : राजधानी रायपुर में धनतेरस की धूम….जमकर खरीददारी कर रहें लोग