
Diwali 2024 : रायपुर में एक बाजार ऐसा भी जहां फुल, मिठाई, दीया नहीं बल्कि कलाकारों का सौदा होता है...
Diwali 2024 : रायपुर : रायपुर में दीवाली की रौनक़ देखी जा रही है …वही हम आज आपको बताने जा रहे है एक बाजार ऐसा बाजार के बारे मे जो शहर के पुरानी बस्ती के इलाके में
सिर्फ दीपावली के मौके पर ही लगता है…इस बाजार में फुल, मिठाई, दीया नहीं बल्कि कलाकारों का सौदा होता है… यह कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ यहां आते हैं…
आस-पास के ग्रामीण इन्हें सौदा तय कर अपने साथ अपने इलाकों में ले जाकर दिवाली का जश्न मनाते हैं… यह कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते हैं और ग्रामीण नाचते-झुमते खुशी मनाते हैं…
बूढ़ा तालाब के धरना स्थल पर पेड़ के नीचे इन कलाकारों की टोलियां जमा होती है… हर साल यहां 20 से 25 टोलियों में कलाकार आते है… हर टोली में करीब 10 लोग होते है..
कलाकारो ने बताया कि रोजी रोटी के लिए हम आते है और आठ से दस दिन रुकते हैँ… गौरा गौरी और गोवर्धन पूजा , मातर मे गढ़ावा बजा बजाया जाता है … साथ ही राउत नाचा मे भी बाजा का इस्तेमाल किया जाता है…