
Bhopal : भोपाल सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Bhopal : भोपाल सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल...
भोपाल की सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। यह ड्रोन जेल के ‘बी खंड’ में निर्माणाधीन बैरक के पास स्थित हनुमान मंदिर के पीछे पाया गया, जहां सिमी के 23 समेत 69 खतरनाक आतंकियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि गश्त कर रहे प्रहरी सोनवार चौरसिया ने ड्रोन देखा और तुरंत डीजी जेल, डीजीपी, और गांधी नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को जब्त किया और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह चाइना मेड ड्रोन है, जिसकी कीमत 2,500 से 3,000 रुपये तक है। ड्रोन में न तो मेमोरी कार्ड मिला और न ही कोई रिकॉर्डिंग पाई गई, जबकि कैमरे की क्वालिटी भी सामान्य थी।
ड्रोन मिलने की इस घटना को जेल प्रशासन और पुलिस ने गंभीरता से लिया है और कई संभावित साजिशों की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि कहीं यह ड्रोन जेल की सुरक्षा भेदने या सिमी और अन्य आतंकियों से संपर्क साधने की कोशिश का हिस्सा तो नहीं था। इसके अलावा, यह भी संभावना है कि ड्रोन शौकिया उड़ाया गया हो और बैटरी खत्म होने या तकनीकी खराबी के कारण जेल परिसर में गिर गया हो। ड्रोन को आगे की तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद जेल परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और प्रशासन हर पहलू से जांच कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। यह घटना जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब यह जेल 2016 में जेल ब्रेक जैसी गंभीर घटना का सामना कर चुकी है।