
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh: ‘मुंबई : फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों की मानें तो अभिनेता दिलजीत दोसांझ को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इसकी वजह उनकी आगामी फिल्म ‘सरदारजी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करना बताया जा रहा है, जिस पर FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) और कई दर्शकों ने नाराजगी जताई थी।
Diljit Dosanjh: ‘FWICE ने मेकर्स से दिलजीत को हटाने की मांग की थी। कहा गया कि ‘बॉर्डर 2’ जैसे देशभक्ति फिल्म में उनका रहना गलत संदेश देगा। फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबर है कि दिलजीत की जगह पंजाबी स्टार एमी विर्क को फिल्म में कास्ट किया जा सकता है।
Diljit Dosanjh: ‘क्या है विवाद की जड़?
दिलजीत की फिल्म ‘सरदारजी 3’ में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करना विवाद का कारण बना, खासतौर पर तब जब हानिया ने भारत के पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित टिप्पणियां की थीं। हालांकि, दिलजीत का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त हालात सामान्य थे और रिलीज़ का फैसला प्रोड्यूसर्स का है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “Diljit Dosanjh: ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत दोसांझ बाहर! इस एक्टर ने किया रिप्लेस, हानिया आमिर संग काम करना पड़ा भारी”