
Diarrhea In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप जारी
Diarrhea In Chhattisgarh : रायपुर : छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों डायरिया पैर प्रसार रहा है.. जांजगीर और बिलासपुर जिले में डायरिया का कहर देखने को मिला है.. जांजगीर और बिलासपुर में डायरिया से मौतें का भी आंकड़ा बड़ा है..
जांजगीर-चंपा के पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत डायरिया काफी जानलेवा साबित हो रहा है.. यहां डायरिया से 3 लोगों की मौत हो गई है.. वही बिलासपुर में डायरिया 1 की मौत हो गई है.. डायरिया को लेकर राजधानी रायपुर में क्या तैयारी देखिए इस खास रिपोर्ट में…….
1, आपको बता दें कि… नगर निगम डायरिया को लेकर अलर्ट हो गए है.. राजधानी के अलग इलाके में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जागरूकता अभियान चला रहे हैं… घर-घर जाकर कलर की साफ सफाई और नालों की सफाई की जा रही है
ताकि डायरिया नाप वाले इसको लेकर लोगों को भी सजक की जा रही है… निगम स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिगृह गिरी ने बताया कि.. डायरिया को लेकर राजधानी रायपुर में पूरी तरह से तैयारी की गई है.. हम लगातार घर में जा जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं..
घरों में जाकर कूलर के साफ-सफाई और नालियों की सफाई की जा रही है.. फिलहाल राजधानी रायपुर में डायरिया की ऐसी कोई स्थिति नहीं है.. डायरिया की एक –दो मरीज होंगे लेकिन हम लगातार डायरिया को लेकर लोगों को जागरूकता अभियान कर रहे हैं, राजधानी रायपुर में डायरिया अभी सामान्य स्थिति है..
Diarrhea In Chhattisgarh
2, राजधानी रायपुर में डायरिया के मरीज अभी सामान्य स्थिति है, रायपुर के जिला अस्पताल पंडरी में फिलहाल एक से दो मरीज एक्टिव है… राजधानी रायपुर में अभी स्थिति फिलहाल काबू में है.. वहीं सिविल सर्जन जिला पंडरी अस्पताल के संतोष भंडारी ने बताया कि…
फिराक राजधानी रायपुर में डायरिया का प्रकोप सामान्य स्थिति में है छुटपुट की स्थिति में होगी लेकिन हमने डायरिया लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं और यहां बिल्कुल भी सामान्य स्थिति है अगर फैलती तो हमने इसकी पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है…
3, डायरिया को निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि.. हम लगातार दरिया को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं राजधानी के अलग-अलग इलाकों में नाली और कूलर की सफाई करवाई जारही है.. लोगों को सजा की जा रही है
हमारी टीम लगातार डायरिया को लेकर बीच-बीच में राजधानी के अलग-अलग इलाकों पर जाकर लोगों को समझाइए जाती है… फिलहाल राजधानी में डायरिया की ऐसी कोई स्थिति नहीं देखने को मिल रही है.. अगर राजधानी में डायरियां बढ़ती है तो उसकी तैयारी हमने पूरी कर ली गई है.. रायपुर में स्थिति काबू में है..
4, रायपुर CMHO ने बताया कि… राजधानी रायपुर में अभी स्थिति फिलहाल काबू में है.. जगह जगह पानी की सफाई कराई जा रही हैं और लोगो में जागरूकता फैलाई जा रही है। मितानियों के सहारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
5, वही डायरिया को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि… राजधानी रायपुर में ऐसी डायरिया की कोई स्थिति नहीं है.. लगातार हम मितानिनों के माध्यम से जागरूक अभियान चलाया जाता है.. नगर निगम टीम इसमें एक्टिव है अगर ऐसी स्थिति होती है तो हमने तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है….