
Dholpur Rajasthan Crime News : मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग महिला ने कुएं में लगाई छलांग...
धौलपुर राजस्थान, राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Rajasthan Crime News :धौलपुर: धौलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटला मोहल्ले में देर रात को एक बुजुर्ग महिला ने कुएं में छलांग लगा दी। बुजुर्ग महिला की चप्पल और मोबाइल कुंए की मुंडेर पर मिलने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

Dholpur Rajasthan Crime News : जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर महिला के शव को कुएं से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला माया (70) पत्नी रामवीर कुशवाह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
महिला के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि पहले भी महिला कई बार घर छोड़कर जा चुकी थी। जिसकी तलाश करने के बाद परिजन उसे अपने साथ वापस ले आए। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को बुजुर्ग महिला को उसके परिजन अस्पताल से दवाई दिलाकर लाए थे।

रात को 12 बजे घर पर सभी लोगों की सो जाने के बाद महिला घर से निकलकर कुएं में कूद गई।जिसकी सूचना सुबह पुलिस को दी गई। कुंए में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान महिला के शव होने की जानकारी पुलिस को मिली । जिसके बाद महिला के शव को कुंए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।