धौलपुर राजस्थान, राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Rajasthan : देर रात बाड़ी शहर में 166 वर्ष पुराने ऐतिहासिक बारह भाई मेले का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे महाराणा प्रताप खेल मैदान से उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने मेले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मेला जैसे-जैसे नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा, आमजन का सैलाब मेले में उमड़ता चला गया।
Dholpur Rajasthan : ऐतिहासिक बारह भाई मेला हर वर्ष चैत्र मास की सप्तमी को आयोजित किया जाता है। ऐसे में मेला आयोजन को लेकर बारह भाई मेला कमेटी द्वारा करीब एक महीने तैयारियां की जा रही थी। जिसमे मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉ सतीश प्रजापति के साथ महामंत्री पबन चंसोरिया और अन्य पदाधिकारी दर्जनों युवा कार्यकर्ताओ के साथ जुटे हुए थे।
ऐसे में शहर के आम और खास हर नागरिक के आर्थिक सहयोग से यह मेला निकाला गया। जिसको दिव्य और भव्य बनाने के लिए धौलपुर जिले के साथ एमपी, यूपी के कई जिलों से प्रसिद्ध बैंड बाजों को बुलाया गया साथ में दर्जनों की संख्या में आये कलाकारों ने मेले में शिरकत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.