
Dholpur News : पटरी से उतरती शहर में सफाई व्यवस्था...वीडियो
Dholpur News : शहर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतरती दिख रही है
Dholpur News : धौलपुर : धौलपुर। शहर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतरती दिख रही है।नगर परिषद क्षेत्र की कॉलोनियों में घर-घर कचरा संग्रहण लगे ऑटो टिपर धीरे-धीरे कबाड़ में बदल रहे है। शहर में घर-घर और सार्वजनिक स्थलों से कचरा उठाने के कार्य में करीब 22 ऑटो टिपर लगे थे
Ujjain Mahakal Temple : धीरेन्द्र शास्त्री ने किये श्री महाकालेश्वर भगवान् के दर्शन…वीडियो हुआ वायरल
Dholpur News : लेकिन मरम्मत कार्य पर ध्यान नहीं देने और लापरवाही बरतने से वर्तमान में 8 ऑटो टिपर ही कार्य कर रहे है। जिससे घरों से कचरा लेने का इकट्ठा करने का कार्य बुरी तरह से प्रभावित है।
हाल ये है कि कॉलोनियों में 10 दिनों से ऑटो टिपर नहीं पहुंच रहे है। जिससे लोग घरों का कचरा इधर-उधर फेंकने पर मजबूर है। इससे स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है।
नगर परिषद की सफाई कार्य में रैंकिंग पहले ही अच्छी नहीं है, इन हालातों से सुधार तो दूर उल्टे ऑटो टिपर को धूल फांक ही रहे हैं और अब रही-सही कसर ऑटो लिफ्टर मशीनों के खराब होने से पूरी
Muzaffarnagar Breaking : सीओ दफ्तर के सामने तेल डालकर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास…वीडियो वायरल
हो गई। ऑटो लिफ्टर मशीन से सार्वजनिक स्थलों पर रखे कचरा पात्रों को इसी मशीन से लिफ्ट कर कचरे को डंपर व ट्रेक्टर-ट्रॉली में डाल कर डंपिंग एरिया में भेजा जाता है। वर्तमान में ऐसे करीब 8 ऑटो लिफ्ट मशीन खराब पड़ी है, जिससे कचरा पात्र नहीं उठ पा रहे है।