
Dheeraj Kumar
Dheeraj Kumar : मुंबई: फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता धीरज कुमार का 15 जुलाई को निधन हो गया। 79 वर्षीय धीरज कुमार पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे और निमोनिया से पीड़ित थे। सोमवार को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
उनका अंतिम संस्कार 16 जुलाई को मुंबई में किया गया, जहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी चेहरे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। अभिनेता दीपक पराशर, रज़ा मुराद, सुरेंद्र पाल और प्रोड्यूसर असित मोदी जैसे कई जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिवार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया “गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि लोकप्रिय एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”
Dheeraj Kumar : पांच दशक की कला-यात्रा
धीरज कुमार का फिल्मी करियर 50 वर्षों से अधिक लंबा रहा और उन्होंने न सिर्फ एक प्रतिभाशाली अभिनेता बल्कि एक दूरदर्शी निर्माता और निर्देशक के रूप में भी पहचान बनाई। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में शामिल हैं ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’, ‘स्वामी’, ‘रातों का राजा’, ‘फौजी’, ‘अंगारे’, ‘संग्राम’, ‘कर्म युद्ध’, और ‘हीरा पन्ना’। टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी अदम्य उपस्थिति दर्ज करवाई। ‘घर संसार’ में निभाया गया उनका किरदार “अमर” आज भी दर्शकों को याद है। उन्होंने कई टीवी शो डायरेक्ट भी किए, जिनमें ‘कहां गए वो लोग’ प्रमुख है।
Dheeraj Kumar : इंडस्ट्री में शून्यता
धीरज कुमार का जाना सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक युग का अंत है। वे उन गिने-चुने व्यक्तित्वों में से थे जिन्होंने सिनेमा और टेलीविजन दोनों में समान रूप से अहम योगदान दिया। उनकी रचनात्मकता, दृष्टिकोण और समर्पण को इंडस्ट्री में लंबे समय तक याद किया जाएगा।