Dharmendra
Dharmendra: मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है। हिंदी सिनेमा से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्म जगत तक के कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने साथी कलाकार को याद किया।
Dharmendra: अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को बताया बेदाग
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट में धर्मेंद्र के बारे में लिखा ‘एक और बहादुर हमें छोड़कर चले गए। अपने पीछे वह एक सन्नाटा छोड़ गए। धरम जी। वह अपने आप में मिसाल थे। वह न सिर्फ अपनी शारीरिक मौजूदगी के लिए, बल्कि अपने बड़े दिल और बेहतरीन सादगी के लिए जाने जाते थे। वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वह आए थे। वह उस मिट्टी के मिजाज के प्रति सच्चे रहे। जिस उद्योग ने हर दशक बदलाव देखे, वहां अपने शानदार करियर में वह बेदाग रहे।’
Dharmendra: अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि फिल्म उद्योग में भले ही कई बदलाव आए, लेकिन धर्मेंद्र की मुस्कान, आकर्षण और विनम्रता कभी नहीं बदली। उनका कहना है कि धर्मेंद्र के जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, वह हमेशा महसूस किया जाएगा। धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन समेत शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और कई नामी हस्तियां उपस्थित रहीं।
T 5575 –
… another valiant Giant has left us .. left the arena .. leaving behind a silence with an unbearable sound ..Dharam ji .. 🙏 🙏🙏
.. the epitome of greatness, ever linked not only for his renowned physical presence, but for the largeness of his heart , and its…
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 24, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






