Dhamtari News : धमतरी : धमतरी शहर के आमापारा स्थित सिंधी समाज भवन में महिला कमांडो का गठन किया गया……शहर में बढ़ते अपराध और नशाखोरी के चलते पुलिस अधीक्षक के
पहल पर 40 वार्ड में से 5 वार्ड के लिए महिलाओं का समूह बनाया गया है…..महिलाओं की इस समूह को महिला कमांडों का नाम दिया गया है….महिलाओं के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया है…..
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय और कलेक्टर नम्रता गांधी की उपस्थिति में महिलाओं को एक ही रंग की साड़ी, टोपी, सीटी और लाठी वितरित किया गया…….
बता दें कि पूर्व में 7 साल पहले महिला कमांडो का गठन प्रदेश में किया गया था….जो काफी चर्चे में रही
Check Webstories






