
Dhamtari News : चेकअप के बहाने छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला....
Dhamtari News : धमतरी : धमतरी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र मे स्वामी आत्मानंद स्कूल है.. कक्षा बारहवी की छात्राओ ने डॉक्टर पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया है… सीएचएमओ ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिये है… मामला धमतरी शहर के हटकेशर वार्ड स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की है….
जहा चिरायु के तहत जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम छात्र-छात्राओं का चेकअप के लिए गई थी…. वही कक्षा नौवीं तक चेकअप ठीक ठाक किया गया…. लेकिन कक्षा बारहवी की छात्राओं की जैसे ही एंट्री हुई डॉक्टर चेकअप के बहाने अभद्र स्पर्स करने लग गए …
हैरानी की बात तो यह है की उस वक्त शिक्षक भी मौजूद थे…. डॉक्टर द्वारा किये जा रहे छेड़खानी की हरकत को देख छात्र-छात्राएं सहित शिक्षको ने आपत्ति की…… शाला परिसर में काफी हंगामा भी हुआ है इधर प्राचार्य ने पत्र के माध्यम शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से किया है…..
बताया गया है की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्कूलों में छात्र-छात्राओं को समय-समय पर चेकअप के लिए शासकीय डॉक्टरों को भेजा जाता है … इसी कड़ी में हटकेशर आत्मानंद स्कूल के भी छात्र-छात्राओ का चेकअप किया गया…. जिसमे डॉक्टरों की छेड़खानी की हरकत सामने आई है …
Dhamtari News
इधर कांग्रेस के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने घटना पर रोष जताते दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है की अभद्रता से स्पर्श करने वाले डॉक्टर को सस्पेंड नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है … बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ का कहना है
की हटकेशर वार्ड के स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा छात्राओ से छेड़छाड़ करने का आरोप डॉक्टर पर लगाया है …जिस पर डॉक्टर कुलदीप आनंद के काम पर रोक लगाते हुए जांच टीम गठित की गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी….