Check Webstories
धमतरी : Dhamtari News : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कुरूद के कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह आयोजित किया गया, जिसमें 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। इस अवसर पर 48 दूल्हों की बारात बाजे-गाजे के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों ने निकाली। साथ ही महिला एवं बाल विकास तथा जिला
प्रशासन द्वारा इनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक अजय चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लिंगानुपात को बढ़ाने देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। छत्तीसगढ़ की विष्णु
देव साय सरकार की मंशानुरूप महिलाओं के हाथ में कुछ पैसे आ जाएं और यदि महिला अपने घर में आत्मनिर्भरता सम्पूर्ण कर लेती हैं। घर की दैनंदनी के खर्च से बचके कुछ आगे की सोचती है, तो यह महतारी वंदन योजना महिला सशक्तिकरण के लिए प्रभावशाली होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उन लाखों लोगों के लिए आशा की किरण लाती है, जो समाज के अंतिम छोर
पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाज जहां खड़ा हो, समाज से जो जुड़ा हो, शासन-प्रशासन खड़ा हो, मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हो, समाज की उपस्थिति हो, ऐसे कार्यक्रम में उपस्थित होना और भागीदार बनना अपने आप में गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इसी का उपक्रम है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया। गौरतलब है कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह
योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन, 7 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, उपहार सामग्री, 35 हजार रूपये वधु को ड्रॉफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान के लिए दिये जाते है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.