
Dhaka Airforce Plane Crash
Dhaka Airforce Plane Crash: ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को बांग्लादेश वायुसेना का F-7 ट्रेनर विमान दोपहर 1:30 बजे हादसे का शिकार हो गया। विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस के अंदर स्थित स्कूल पर गिरा। धमाका हुआ और आग लग गई। इस अफरा तफरी में स्कूली छात्र जान के लिए इधर-उधर भागे। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हैं।
Dhaka Airforce Plane Crash: हादसे का शिकार हुआ F-7 BGI चीन में बना बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है। यह विशेष रूप से बांग्लादेश वायुसेना के लिए डिजाइन किए गए एफ-7 (मिग-21 का एक रूप) का एक उन्नत संस्करण है। चीन इसे एफ-7 श्रृंखला का सबसे उन्नत संस्करण बताता है।
Dhaka Airforce Plane Crash: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, F-7 ट्रेनर विमान ने दोपहर एक बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी। 24 मिनट बाद एक बजकर 30 मिनट पर क्रैश हो गया। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है।
Dhaka Airforce Plane Crash: हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि दुर्घटना क्यों हुई और कितने लोग घायल या हताहत हुए। इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और राहत-बचाव कार्यों के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.