DG-IG Conference
DG-IG Conference : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस साल की सबसे बड़ी पुलिस बैठक DG–IG कॉन्फ्रेंस आयोजित होने जा रही है। 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी, केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख, खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और तमाम सुरक्षा विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस बार का सम्मेलन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे।
DG-IG Conference : पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह को 28 नवंबर को रायपुर आना था, लेकिन उनके दौरे में बदलाव किया गया है। अब वे 27 नवंबर की रात 11 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन सुबह से सम्मेलन में शामिल होंगे। उनके आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट और संबंधित मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है।
DG-IG Conference : 60वें DG–IG सम्मेलन में शामिल होने के लिए देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का रायपुर पहुंचना जारी है। अब तक 236 DG स्तर के अधिकारी रायपुर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा DGP, COP, IG, ADG, IB के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी राजधानी में उपस्थित हो चुके हैं।
DG-IG Conference : एयरपोर्ट पर अधिकारियों के स्वागत और समन्वय के लिए राज्य पुलिस सेवा के विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी AIG संजय शर्मा और उनकी टीम संभाल रही है।
DG-IG Conference : राज्य सरकार ने सम्मेलन में आए अधिकारियों के ठहराव के लिए अत्यंत सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं वाले 6 अलग-अलग स्थान तैयार किए हैं। इनमें नया रायपुर, न्यू सर्किट हाउस और सिविल लाइन सर्किट हाउस जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।
DG-IG Conference : यह सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, साइबर अपराध, नक्सलवाद और खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा के लिए जाना जाता है। इस बार छत्तीसगढ़ को मेजबानी का अवसर मिलने से राज्य की सुरक्षा और प्रशासनिक छवि भी मजबूत होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






