
Dewas Madhya Pradesh : 5000 की रिश्वत लेते शिक्षक को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा...जानें पूरा मामला
Dewas Madhya Pradesh : देवास मध्य प्रदेश : शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास के प्राचार्य तिलकराज सेम द्वारा शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी दी जाकर 6000/- रु प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत शिक्षिका द्वारा पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को की गई
Dewas Madhya Pradesh : रिश्वत की पुष्टि हेतु शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर शिक्षक 5000/- लेने पर सहमत हो गया व वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाया
जो प्राचार्य तिलकराज सेम को शिक्षिका बाथम से 5000/- रु लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में लोकायुक्त उज्जैन ने की कार्यवाही सहायक शिक्षिका की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही