
Deputy CM Arun Sao Statement अमेरिका चुनाव का भारत में क्या असर डिप्टी सीएम अरुण साव
Deputy CM Arun Sao Statement : रायपुर : डिप्टी सीएम अरुण साव बयान अमरीका में चुनाव चल रहा है…अमरीका में चुनाव के नतीजे का भारत मे क्या इम्पैक्ट देखते है ?
कहा.. अमेरिका के चुनाव से भारत पर असर का सवाल है कि तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी जीते इसका असर भारत पर नहीं पड़ेगा….आज हर कोई भारत के साथ काम करना चाहता है…
50% आरक्षण की कुत्रिम बाधा को हम खत्म करेंगे – राहुल गांधी…
कहा.. राहुल गाँधी अभी बहुत से कार्य है जो नहीं कर पा रहे है…..वह सिर्फ लोगो को लड़ाने का कार्य करते है…..
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आए थे और उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को मिलकर हाथियों को लेकर काम करना चाहिए …
कहा.. डॉ मोहन यादव छत्तीसगढ़ आए हुए थे हाथी को लेकर उन्होंने ध्यान दिया है….जिस तरह छत्तीसगढ़ में वन की सीमाएं मध्य प्रदेश से जुड़ता है….
और हाथियों का विचरण होता है तो कभी मध्य प्रदेश की सीमा से छत्तीसगढ़ में आते हैं तो कभी छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की ओर जाते हैं….हाथी जंगलों में विचरण करने वाले हैं प्राणी है…
संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे तो दोनों राज्यों में यह स्थिति है हमारी सीमाएं जुड़ी हुई है… नहीं अनेक मामलों में बल्कि हाथी को लेकर जिसे मिलकर काम किया सकता है… और ज्यादा इफेक्टिव होगा कि दोनों राज्यों में आपस में बातचीत करके आगे बढ़े……
आज सचिन पायलट छत्तीसगढ़ आ रहे है , दक्षिण प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार करेंगे ?
कहा..सचिन पायलट का दौरा हो रहा है… आकाश शर्मा के पक्ष में प्रचार करेंगे….कांग्रेस दो मुही बातें करती हैं…जब हमने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को राज्योत्सव में बुलाया था तो कांग्रेस कहती थी
Raipur Central Jail firing case : रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग का मामला…दो फरार आरोपी गिरफ्तार
बाहरी लोगों को बुला रहे है….जनता ने भाजपा के प्रति भरोसा जताया था….फिर से भाजपा को आशीर्वाद मिलेगा… दक्षिण कि जनता ये जानती है कि किसके साथ जाने से उनका विकास होगा….
दामाखेड़ा की घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बोल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कोई सुरक्षित नहीं है
कहा.. छत्तीसगढ़ में किस वजह से यह हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं है… आज छत्तीसगढ़ में जो भी अपराधी घटना हो रही है… उसके पीछे कांग्रेसी लोग जुड़े हुए है….
किस तरह उन्होंने अपने शासनकाल में राज्य को अराजकता के तौर पर खड़ा कर दिया था… वही आज भी चाहते हैं लेकिन यह विष्णु देव साय की सरकार है जहां यह मुमकिन नहीं है….
धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू हो रही है क्या सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है ?
कहा.. धान खरीदी को लेकर सरकार ने अपनी पूरी तैयारी शुरू कर ली है… निर्धारित जो तिथि है वहां से धान खरीदी प्रारंभ होगी …और किस तरह से इसकी शुरुआत करेंगे यह समय आने पर बताएंगे.