Check Webstories
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अरुण साव आज लोरमी के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कबीर भवन में आयोजित महतारी वंदन सम्मान समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं को सम्मानित किया।
अरुण साव ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र की 88,968 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना की अब तक दस किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिससे प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मदद मिल रही है।
इसके अलावा, डिप्टी सीएम अरुण साव ने 118 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल भी वितरित की, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में मदद मिल सकेगी और लड़कियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा हो।
इस मौके पर अरुण साव ने राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया और यह भी कहा कि सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण और समाज के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.