Deoria News : व्यवसाई के ऊपर तानी पिस्टल, पेपर पर कराया साइन…पूरी वारदात कैमरे में कैद

Deoria News : व्यवसाई के ऊपर तानी पिस्टल, पेपर पर कराया साइन...पूरी वारदात कैमरे में कैद

Deoria News : देवरिया : एक तरफ योगीराज में बदमाश व्हीलचेयर पर बैठकर रहम की भीख मांगते नजर आ रहे हैं। तो दूसरी तरफ देवरिया जनपद में बदमाश सरेआम दिनदहाड़े व्यवसाई को रिवॉल्वर दिखाकर पेपर पर साइन करा ले रहे हैं।

जी हां यह पूरी वारदात देवरिया जनपद के रुद्रपुर रोड के लक्ष्मी आयरन स्टोर की है । जहां दिन के 11 बजे हार्डबेयर व्यवसाई अजीत गुप्ता की दुकान पर तीन बदमाश पहुंचते हैं ।

यह बदमाश जिनका नाम अमित यादव, काशीनाथ यादव और एक अन्य अज्ञात बदमाश था । जो दुकान पर पहुंचते हैं और व्यवसाई अजीत गुप्ता के कनपटी पर पिस्टल सटाकर पेपर पर साइन कर लेते हैं।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाति है । आपको बता दें लगभग आधे घंटे से ऊपर बदमाश व्यवसाई को धमकाते रहे बार-बार पिस्टल निकलते रहे और अंत में दबाव बनाकर उस पेपर पर साइन कर लिए।

Raipur Breaking : मिर्ची पाउडर डालकर राजधानी में फिर चाकूबाजी

Deoria News

आपको बता दें व्यवसाई अजीत गुप्ता ने रिलायंस पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था । टेंडर में दूसरे पक्ष का आवंटन स्वीकार हो गया। इसी अनियमितता को लेकर मनोज गुप्ता ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से शिकायत की थी

की मानक के विपरित पेट्रोल पंप का कार्य हो रहा है । इस शिकायती पत्र को वापस करने के लिए जो दूसरा पक्ष है वह लगातार अजीत गुप्ता पर दबाव बना रहा था ।

वर्दी शर्मशार : एसआई का अश्लील डांस करते वीडियो वायरल

अजीत गुप्ता के नहीं मानने पर तीनों बदमाश दुकान पर पहुंचे और सरेआम कनपटी पर पिस्टल सटाकर शिकायती पत्र पर सिग्नेचर करा लिए। इस घटना के बाद से अजीत गुप्ता डरे हुए हैं

See also  Loksabha Speaker Election :डिप्टी स्पीकर का पद बना लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव का कारण

उन्होंने पुलिस को सूचना दी है । इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से बात की तो उनका कहना था की मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: