
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल उनका अनौपचारिक रूप से इंटरेक्शन कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें स्कूल बुला कर दाखिला लेने की बात कही जा रही है। अभिभावक असमंजस में हैं कि अभी दाखिला लें या नहीं।
निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर आवेदन की दौड़ जारी है। आवेदन की दौड़ में ही कुछ स्कूल फीस जमा कराने पर अभी बच्चों का दाखिला पक्का करने की बात कर रहे हैं। जबकि दाखिले की सूची अगले माह 17 जनवरी को जारी होगी।
असमंजस में अभिभावक
स्कूल के दाखिले का ऑफर देने पर अभिभावक असमंजस में हैं कि अभी दाखिला लें या नहीं, क्योंकि अभी फीस जमा करने पर बाद में किसी अन्य स्कूल में दाखिला होने पर वह फीस वापस नहीं करेंगे। पूर्वी दिल्ली में रहने वाले एक अभिभावक ने अपने आसपास के 15 स्कूल में आवेदन किया है। अभिभावक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इनमें से कुछ स्कूलों ने उन्हें बुलाया और दाखिला लेने की बात कही।