Delhi News : फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया, 11 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अवैध इमीग्रेशन रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले जालसाज, आधार ऑपरेटर और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। यह गैंग बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराने के लिए फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार करने में मदद करता था।
फर्जी वेबसाइट से तैयार होते थे जाली दस्तावेज
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण अंकित चौहान के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी वेबसाइटों के जरिए जाली आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध तरीके से बसने में सहायता दी जाती थी। डीसीपी चौहान ने बताया कि ये लोग जंगल और एक्सप्रेस ट्रेन के रास्तों का उपयोग कर भारत में प्रवेश करते थे।
उपराज्यपाल के आदेश पर चला विशेष अभियान
दिल्ली के उपराज्यपाल ने हाल ही में मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए थे कि राजधानी में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस आदेश के तहत एक विशेष ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत अब तक 1,000 से अधिक अवैध प्रवासियों की पहचान की गई है।
पुलिस का टारगेटेड ऑपरेशन
इस अभियान के तहत स्थानीय पुलिस और विदेशी सेल की टीमों ने घर-घर जाकर सत्यापन किया और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान पूछताछ और सत्यापन के जरिए अवैध प्रवासियों को पकड़ने का काम किया गया।
लगातार हो रही कार्रवाई
दिल्ली पुलिस का यह अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नेटवर्क को तोड़ने और अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से न केवल अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी, बल्कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।