Delhi acid attack case
Delhi acid attack case: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के चर्चित एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में पीड़िता के पिता ने यह स्वीकार किया है कि उसने ही झूठे एसिड अटैक की साजिश रची थी ताकि पुराने विवादों के चलते कुछ लोगों को फंसाया जा सके।
Delhi acid attack case: पीड़िता खुद लेकर आई थी टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाला एसिड
जांच में सामने आया है कि जिस एसिड का उपयोग कथित हमले में किया गया था, वह टॉयलेट क्लीनर में इस्तेमाल होने वाला सामान्य एसिड था, जिसे पीड़िता खुद लेकर आई थी। सूत्रों के मुताबिक, लड़की ने इसे कॉलेज जाते वक्त अपने साथ रखा था और हमले को वास्तविक दिखाने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम पहले से तय किया गया था, ताकि यह मामला एक गंभीर एसिड अटैक की तरह सामने आए और पुलिस तुरंत कार्रवाई करे।
Delhi acid attack case: पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता ने अपनी बेटी को यह कहते हुए इस प्लान में शामिल किया कि हमें बदनाम किया जा रहा है, अब सबक सिखाना जरूरी है। यह कबूलनामा सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस केस को अब एक फर्जी आपराधिक साजिश के एंगल से जांचना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस अब पीड़िता और उसके पिता के खिलाफ BNS की गंभीर धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।






