
Dehradun Uttarakhand
Dehradun Uttarakhand : देहरादून : देहरादून में अब जल्द ही नगर निगन को कूडा उठान का भूगतान क्यूआर कोड की मदद से किया जा सकेगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया
कि स्मार्ट सिटी लि के तहत जल्द ही सभी दूनवासियों को क्यू आर कोड वितरित किये जाएंगे। इसके साथ ही कूडा उठान की गाड़ियों पर भी क्यूआर कोड़ लगाया जाएगा।
जिस घर से भी कूडा उठान का कार्य किया जाएगा। उसका क्यूआर कोड स्कैन होगा। जबकि जिस घर से कूडा नहीं उठेगा उसकी सूचना निगम को प्राप्त होगी।
Dehradun Uttarakhand
उन्होने बताया कि क्यू आर कोड़ की मदद से एक ओर जहां पारदर्शिता बनी रहेगी तो वहीं दूसरी ओर डिजिटल इंडिया की मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा।
वहीं देहरादून में गिरासू भवनों के खिलाफ नगर निगम की ओर से जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 43 गिरासू भवन है।
जिसमें से 8 गिरासू भवन को ध्वस्त कर दिया गया है। जबकि 35 गिरासू भवनों के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है लेकिन अधिकांश मामले कोर्ट में विचाराधीन है जिस वजह से समय लग रहा है