Dehradun Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

Dehradun Uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

Dehradun Uttarakhand : देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिरकत कर स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि देश दुनिया से आने वाले पर्यटक और

श्रद्धालुओं को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़कर हम देश-विदेश में एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने की दिशा में कार्य किया जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने मैदान में फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया साथ ही लोगों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।

बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन : जगदलपुर आईजी का बड़ा बयान….देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने क्यू आर कोड आधारित शिकायत सिस्टम  की इस दौरान शुरूआत भी की। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए बनाए गए क्यू आर स्कैनर का शुभारंभ भी किया।

यह स्कैनर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत लगी स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाया जाएगा। स्ट्रीट लाइट खराब होने पर कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर शिकायत दर्ज कर सकता है।

Shakti Accident News : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं से भरी पिकअप पलटी, 15 घायल…3 गंभीर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना की तो साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश 24 साल पूरा करने के बाद 25 से साल में प्रवेश कर रहा है प्रदेश तरक्की करें देश और विश्व पटल पर उत्तराखंड का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए इसके लिए निरंतर केंद्र एवं प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: