
Dehradun Breaking : जब अचानक लिफ्ट में फंसे 6 छात्र...फिर क्या हुआ......देखें वीडियो
Dehradun Breaking
इंद्रपाल सिंह, विकासनगर।
Dehradun Breaking : देहरादून : दरअसल विकासनगर के जस्सोवाला पॉलिटेक्निक कॉलेज की बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में 6 छात्रों के फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 स्थानीय गैस कटर मैकेनिक को साथ लिया।
Kejriwal Case : केजरीवाल और कविता के खिलाफ पर्याप्त सबूत : ED ने किया दावा
Dehradun Breaking : इसके बाद अपने सभी रेस्क्यू उपकरण व फायर की टीम को साथ लेकर सहसपुर पुलिस रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचती है। मौके पर पहुंच कर पता चला कि 6 छात्र अचानक बिजली गुल होने के चलते लिफ्ट में फंस गए। लिफ्ट के बटन को बार-बार दबाने के कारण लिफ्ट बीच में अटक गयी।
रेस्क्यू टीम ने गैस कटर की मदद से लिफ्ट के दरवाजे और छत को काटकर सभी फंसे हुए 6 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। काफी देर तक लिफ्ट में फंसे ये छात्र ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश होने की कगार पर थे, लेकिन इन छात्रों के लिए देवदूत बनकर आई रेस्क्यू टीम की तत्परता और कड़ी मशक्कत के बाद सभी छात्र सुरक्षित लिफ्ट से बाहर निकल गए ।