
Deepak Baij statement : सरकार घटनाओं को रोकने में असफल : दीपक बैज का बड़ा बयान
Deepak Baij statement : बिलासपुर: पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है दीपक बैज ने कहा,सरकार घटनाओं को रोकने में असफल साबित हुई है,लगातार
अपराध बढ़ रहे हैं सरकार नाम की चीज प्रदेश में नहीं है पूरे प्रदेश में माता बहनें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं
सरकार केवल अपनी वाहवाही में लगी हुई है सरकार माता बहनों को सुरक्षा देने में नाकाम, विफल साबित हुई है।छग में जब से डबल इंजन की सरकार आई है तब से प्रदेश में लगातार घटनाएं घट रही हैं,सरकार अंधेरगर्दी चौपट राजा की तरह है अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है सरकार अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है
सरकार अपने बदनामी के डर से किसी पर भी एफआईआर कर रही है सरकार से लोगों का भरोसा उठ चुका है।पीसीसी चीफ ने अमित शाह के बयान पर कहा,गृहमंत्री को मेकअप करने से फुर्सत नहीं है पुलिस केवल वसूली मास्टर बनकर रह गई है पुलिस थाने वसूली के थाने बन गए हैं पुलिस को एक ही निर्देश है,
Deepak Baij statement
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठी मारो स्वास्थ्य व्यवस्था और कोटा में मासूमों के मौत पर बोले दीपक बैज स्वास्थ्य अव्यवस्था को लेकर बिलासपुर में ये पहली घटना नहीं पहले भी यहां नसबंदी,आंख फोड़वा, गर्भाशय जैसे कांड हुए अब नवजातों की मौत हुई है सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर है स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है नकली दवाइयां सप्लाई हो रही हैं।
बलौदाबाजार घटना को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान घटना को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों का नर्कों टेस्ट हो कांग्रेस के नेता घटना को लेकर नार्को टेस्ट के लिए तैयार भाजपा सरकार के मंत्री नेता भी कराए अपना नार्को टेस्ट बलौदाबाजार की घटना सरकार की सोची समझी साजिश
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.