
रायपुर: प्रदेश मे सभी राजनितिक दल नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां मे जुट गई है. संभावत: इसी साल के अंत तक यहां निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे मे सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की ओर आगे बढ़ रही हैँ. सरकार ने निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने लोगो से सुझाव मांगे है. कांग्रेस इसे बीजेपी का डर बता रही है, और पूछ रही है कि क्या निकाय चुनाव भी मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे.?
प्रदेश मे साल के अंत में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव एक साथ होनी चाहिए या नहीं राज्य सरकार ने इस संबंध में प्रदेश के आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. दरअसल विधानसभा के मानसून सत्र में इस संबंध में एक आशासकीय संकल्प लाया था. इसके बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में एक कमेटी का गठन किया था. अब यह कमेटी ने लोगो से सुझाव मांगे है कि दोनों चुनाव क्या एक साथ होने चाहिए ? उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है. छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी दिशा में सोच रही है. निकाय-पंचायती चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं. राज्य सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो सुझावों पर विचार करके तय करेगी. म्युनिसिपल व पंचायती नियमों का भी अध्ययन करेंगे, जिसके बाद समिति की रिपोर्ट पर सरकार निर्णय करेगी.
आपको बताते चले कि नगरीय निकाय चुनाव में शहरी क्षेत्रों की जनता मतदान करती है और शहर सरकार का चुनाव करती है. नगरी निकाय चुनाव में नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत क्षेत्रों में चुनाव कराया जाता है. इस चुनाव में महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव किया जाता है. इधर कांग्रेस इसे भाजपा का डर बता रही है. पीसीसीचीफ दीपक बैज ने कहा कि वन नेसन् वन इलेक्शन मुंह में ही अच्छा लगता है. भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर इसलिए वह एक चुनाव एक साथ करना चाहती है. क्या भाजपा नरेंद्र मोदी के चेहरे पर निकाय चुनाव लड़ेगी?
आपको बतादे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पंचायती राज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्रों में चुनाव कराया जाता है. इसमें ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली जनता मतदान करती है और जिला, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सरपंच और पंच का चुनाव करती है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.