
Bulandshahr Crime
Bulandshahr Crime : बुलंदशहर : बुलंदशहर ज़िले के थाना खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव परवाना के खेतो में पास से बहने वाली गंगनहर के समीप, आज सुबह एक युवक का शव मिला, मिली जानकारी के अनुसार युवक खानपुर थाना क्षेत्र के ही
गिनोरा नगली गांव का रहने वाला था और परवाना में उसका ससुराल था, परिजनों और रिश्तेदारों के अनुसार उसका किसी से कोई दुश्मनी किसी से नही थी
इसलिए वो किसी भी तरह की हत्या से इंकार कर रहे हैं, मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर सबूत जुटा लिए है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है!
Check Webstories