
Dausa Rajasthan News : मंगल गीत गाते महिला पुरुष युवाओं ने लिया वोट बारात में भाग....
विष्णु आशीर्वाद, दौसा
Dausa Rajasthan News : दौसा : लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए आमजन के साथ-साथ राजनेता भी अधिक से अधिक मतदान करने के पक्ष में है उसी को लेकर दोसा विधानसभा के झेरा गांव में ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने वोट बारात निकाली।
Dausa Rajasthan News : जिसमें तीन पीढियां के लोग शामिल हुए जिनमें महिला पुरुष बच्चे युवा भी वोट बारात में शामिल होकर एक साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। और मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने झेरा गांव और बापी गांव में मंगल गीत गाते हुए महिला मतदान बूथ पर पहुंचे हैं वह मतदान किया है।
इससे आसपास के लोग जागरूक होंगे और वह भी इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे ।मीणा ने कहा कि देश में सर्वत्र कमल का फूल खिलेगा और एक बार फिर प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी काबिज होंगे । मीणा ने कहा कि बिगावास के गांव के लोगों के द्वारा बहिष्कार किया गया है उसे चार-पांच दिन पहले ही इसकी जानकारी हुई है
लेकिन लोग सभा चुनाव के बाद इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा । लेकिन लोकतंत्र में तो उन्हें मतदान जरूर करने की सलाह दी है। साथ उन्होंने कहा कि दोसा में भी कमाल खिलेगा।लेकिन कितने मार्जिन से खिलेगा इसमें उन्होंने कहा कि जीतेंगे हम लेकिन मार्जिन के बारे में पूछे सवाल पर टाल गए और महवा में अपने मत डालने के लिए दोसा से रवाना होंगे।