
Dausa Rajasthan News
Dausa Rajasthan News : यातायात नियमों की उड़ी सरेआम धज्जियां
विष्णु , दौसा
Dausa Rajasthan News : दौसा जिले में बजरी का अवैध परिवहन जारी, दौसा जिले के लालसोट के घाटा में बिना चालक बजरी से ओवरलोड भरे ट्रैक्टर का हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने,
Dausa Rajasthan News : लालसोट शहर से दौसा की तरफ आ रहा है बजरी से भरा ट्रैक्टर, लेकिन ट्रैक्टर में ड्राइवर मौजूद नहीं और बिना ड्राइवर के ही ट्रैक्टर चलता हुआ आ रहा है नजर,
इस ट्रेक्टर को कोई भूत, देवी देवता या फिर जादूगर नहीं है चला रहा ये अपने आप चल रहा है, इंस्टाग्राम यूजर गोलू टाइगर ने वीडियो किया अपलोड,
वीडियो इंस्टाग्राम पर हो रहा है जबरदस्त वायरल,हालांकि इस वायरल वीडियो कि हम नहीं करते हैं पुष्टि, वायरल वीडियो में दिख रहे ट्रैक्टर में हैरत अंगेश स्टाइल आई सामने,
आपने ऐसे तो कई वीडियो इंस्टाग्राम पर देखे होंगे। जो अपने आप में अद्भुत है। लेकिन ऐसा ही एक वीडियो दौसा जिले के लालसोट में देखने को मिला जहां पर लालसोट से दौसा की ओर आने वाले चढ़ाई पर एक बजरी से भरा ओवरलोड
UP Prayagraj News : इस बार भाजपा की जमानत जब्त होंगी…किसने कहां ऐसा देखें वीडियो
ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के ही चढ़ता दिख रहा है। जबकि इस घाटे के चढ़ाई पर अच्छे-अच्छे वाहन चढ़ नहीं पाते हैं। ऐसे में आए दिन यहां पर कई दुर्घटना भी हो चुकी है। इंस्टाग्राम यूजर गोलू टाइगर की आईडी से ये वीडियो अपलोड हुआ है।
Dausa Rajasthan News
वायरल वीडियो में बिना ड्राइवर के बजरी से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर धड़ल्ले से बिना ड्राइवर के चढ़ाई पर चढ़ता हुआ दिख रहा है। इसे कोई भूत या देवी देवता या फिर जादूगरी नहीं है। ये तो एक लापरवाह इंस्टाग्राम यूजर ने ट्रेक्टर की स्पीड को
स्थिर कर वीडियो वायरल किया है। जो यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी हम पुष्टि नहीं करते। लेकिन इस तरह का वीडियो लोगों को हैरान कर देने वाला है।
ऐसे वीडियो में दिख रहा ट्रैक्टर के आगे के टायर ऊपर है ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। लेकिन बजरी से भरे ट्रैक्टर को देखकर तो लगता है कि ट्रैक्टर चालक पूरी तरह लापरवाह है
और वह खुद तो नीचे उतर गया और ट्रैक्टर की रेस को स्थिर करके घाटा की चढ़ाई को चढ़ा रहा है और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर डालकर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है
जो इन दिनों चर्चा का विषय है। अब ऐसे लापरवाह वीडियो सामने के आने के बाद पुलिस प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है यह आने वाला वक्त बतायेगा ,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.