Check Webstories
Dausa Rajasthan : दौसा : नागरिक सुरक्षा टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की बचाई जान ,रानीवास गांव में 90 फीट गहरे कुएं से गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर को निकाला बाहर , 3 घंटे चला कुएं में राष्ट्रीय पक्षी मोर को निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन,नागरिक सुरक्षा टीम के राजकुमार मीना उतरे 90 फीट गहरे कुएं में, कुए से बाहर निकाल नागरिक सुरक्षा टीम ने
वन विभाग को किया सुपुर्द राष्ट्रीय पक्षी मोर को सकुशल निकलने पर ग्रामीणों ने नागरिक सुरक्षा टीम की सराहना जिले के नांगल राजावतान उपखंड के ग्राम पंचायत लाड़लीकाबास के गांव रानीवास में 90 फीट गहरे कुएं में राष्ट्रीय पक्षी मोर गिरने की सूचना पर कंट्रोल रूम से नागरिक सुरक्षा टीम रवाना हुई।टीम ने वहां जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
राजकुमार मीना ने नीचे कुएं में उतरकर 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मोर को 90 फीट गहरे कुएं से सकुशल बाहर निकाल कर नागरिक सुरक्षा टीम ने कलेक्ट्रेट लाकर वन विभाग को सुपुर्द किया। गांव रानीवास में मौजूद लाडलीकाबास सरपंच रामकेश मीणा, वन विभाग के भवानी सिंह ,नागरिक सुरक्षा से राजकुमार मीना , करण सिंह , हिम्मत सिंह, चैनसिंह ,.रामकेश,नमोनारायण मौजूद रहे ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.