Damoh News : मुक्ति धाम में एक साथ 7 मृतकों के शवों को दी जायेगी मुखाग्नि
Damoh News : दमोह : दमोह जिले के जटाशंकर मुक्ति धाम में एक साथ 7 मृतकों के शवों को दी जायेगी मुखाग्नि, जिसकी तैयारियां जटाशंकर मुक्ति धाम में शुरू कर दी गई है
नगर पालिका द्वारा मुक्ति धाम में साफ सफाई और लकड़ियों की व्यवस्था कर दी गई है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 शव का दाह संस्कार हटा मुक्ति धाम में होगा,,,,
जबकि विलासपुर के रहने वाले मृतक होरीलाल के शव को उनके निज ग्राम में मुखाग्नि दी जाएगी, दरअसल,दमोह जिले के समन्ना वाईपास पर हुये भीषण सड़क हादसे में इन 9 लोगों की मौत हो गई है
Gujarat Road Accident : कार और ट्रेलर ट्रक के बीच टक्कर, 7 लोगो की मौत……
दमोह जिले के समन्ना वाईपास पर हुये सड़क हादसे में मृतक आलोक गुप्ता का शव हटा नाका मुक्ति धाम के लिए हुआ रवाना
