
Damoh Crime News : खेत मे बने कुए में 2 नाबालिगों के शव मिलने से हड़कंप
Damoh Crime News
Damoh Crime News : दमोह : केरबना में खेत मे बने कुए में दो नाबालिगों के शव मिलने से सनसनी,बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर,शवो की शिनाख्त नही
Damoh Crime News : बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना चौकी अंतर्गत एक खेत में बने हुए में दो नाबालिकों के साथ मिलने से सनसनी की हालत बन गए
Damoh Crime News
घटना की सूचना पर केरबना चौकी व बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पँहुची,करीब 40 फ़ीट गहराई वाले कुए से दोनों शवों को बाहर निकाला गया
दोनों नाबालिग मृतको में एक लड़का और लड़की शामिल है जिनकी लगभग उम्र 11 से 14 वर्ष के बीच बताई गई है, शवो की शिनाख्त फिलहाल नही हो पाई है
UP Badaun Breaking : आज बदायूं में गरजेंगे अखिलेश, केशव और भूपेंद्र चौधरी
पुलिस ने मर्ग पंचानामा कार्यवाही के बाद शव पी एम हेतु बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजे हैं,जांच जारी है। मृतको का पता लगाया जा रहा है।