Cyclonic Storm DITWAH
Cyclonic Storm DITWAH: नई दिल्ली/कोलंबो। श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दितवाह रविवार 30 नवंबर को तामिलनाडु में लैंडफॉल कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार हालांकि साइक्लोन दितवाह के सीधे तौर पर तट से टकराने की संभावना नहीं है, बल्कि पूर्वी तटीय इलाकों से होते हुए आगे बढ़ जाएगा।साइक्लोन दितवाह के असर से तामिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, तेलंगाना, और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज समेत फ्लाइट और ट्रेन सर्विस को फिलहाल रोक दिया गया है।
Cyclonic Storm DITWAH: IMD के डायरेक्टर जनरल डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया, हमें उम्मीद है कि यह श्रीलंका से निकलकर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में घुस जाएगा, फिर यह थोड़ा और तेज हो सकता है। हवा की इस स्पीड के साथ, साइक्लोन तूफ़ान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और 30 तारीख की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट के पास पहुंच जाएगा।
Cyclonic Storm DITWAH: श्रीलंका में 120 लोगों की जान ले चुका चक्रवात दितवाह
श्रीलंका में करीब 120 लोगों की जान ले चुके चक्रवात दितवाह का खतरा अब भारत की ओर मुड़ गया है। IMD के मुताबिक तूफान बेहद तेज रफ्तार से उत्तर-उत्तरी-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और रविवार तड़के तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के बेहद करीब पहुंच जाएगा।
IMD ने इन तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार रात तक चक्रवात तट से सिर्फ 25–60 किमी की दूरी तक आ जाएगा। इसके असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी है जबकि कुछ स्थानों पर 20 सेमी से ज्यादा वर्षा संभावित है।
Cyclonic Storm DITWAH: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 1 दिसंबर से बारिश की तीव्रता कम होगी लेकिन कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश का प्रभाव बना रहेगा। साइक्लोन दितवाह के आने से पहले रामेश्वरम के समंदर में उठी यह विशाल लहरें अब दक्षिण भारत के दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






