
Cyber Fraud
Cyber Fraud: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने हाथीडोम गांव निवासी नामदेव साहू को गिरफ्तार किया है, जो ठगों को अपना ICICI बैंक का करेंट अकाउंट किराए पर देकर कमीशन कमाता था। पुलिस ने उसके खाते में जमा 70 लाख रुपये को फिलहाल होल्ड कर दिया है।
Cyber Fraud: 16 राज्यों में दर्ज हैं 56 मामले
पुलिस के मुताबिक, इस ठगी का मास्टरमाइंड सत्या दुबे है, जो लोहारा थाना क्षेत्र के कुरुआ गांव का रहने वाला है और इस समय फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पकड़े गए नामदेव साहू के खिलाफ देशभर के 16 राज्यों में 56 केस दर्ज हैं। वह फर्जी वेबसाइट और फिशिंग लिंक के जरिये लोगों को ठगता था।
Cyber Fraud: पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर ठगी के खिलाफ हमारी ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि अनजान कॉल, मैसेज या लिंक्स से सावधान रहें और किसी के साथ भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें।