
Cyber Fraud : साइबर ठगी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार...
Cyber Fraud : खैरागढ़। छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी अपने बैंक खातों के जरिए साइबर ठगी और अन्य आपराधिक स्रोतों से प्राप्त राशि का हेरफेर कर रहे थे। अब तक इन खातों से जुड़े 2.88 करोड़ रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन का पता चला है।
Cyber Fraud : बता दें कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में यह कार्रवाई की। पुलिस ने 19 संदिग्ध बैंक खातों की जांच की, जिनमें देशभर के अलग-अलग हिस्सों से साइबर फ्रॉड की रकम जमा की गई थी। आरोपियों ने अपने बैंक खाते किराए पर देकर या कमीशन लेकर इन ठगी की रकम को आगे ट्रांसफर किया। पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61 (2)(क) और आईटी एक्ट 66-डी के तहत 10 खाताधारकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शेष 9 संदिग्ध खाताधारकों की तलाश जारी है।
Cyber Fraud : साइबर ठगी से बचाव के टिप्स-
किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक खाता, आधार कार्ड, सिम कार्ड या अन्य वित्तीय जानकारी साझा न करें। अगर कोई आसानी से पैसा कमाने का लालच देकर आपके खाते का इस्तेमाल करने के लिए कहे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। अपने बैंक खाते को किसी भी संदिग्ध लेन-देन के लिए इस्तेमाल न होने दें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.