
Cyber Fraud
Cyber Fraud : दुर्ग। भिलाई में बढ़ते साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां ठगों ने एसबीआई YONO ऐप को अपडेट कराने के नाम पर दो बुजुर्गों से करीब 4.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। खास बात यह रही कि इस ठगी में OTP की भी जरूरत नहीं पड़ी, जिससे साफ होता है कि अपराधी तकनीक में माहिर हैं और लगातार नए तरीकों से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।
Cyber Fraud : पहला मामला सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर पश्चिम का है, जहां रहने वाले राजेश कुमार पांडेय के खाते से 26 जून को 1.90 लाख रुपये उड़ा लिए गए। वहीं, दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां 85 वर्षीय रमाशंकर पांडेय, जो माइंस से रिटायर्ड मैनेजर हैं, उनके खाते से 2.80 लाख रुपये निकाल लिए गए। दोनों मामलों में पीड़ितों को एक फर्जी कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को SBI कस्टमर केयर अधिकारी बताया और व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर ऐप अपडेट करने को कहा। जैसे ही पीड़ितों ने लिंक पर क्लिक कर जरूरी जानकारी भरी, पैसा सीधे उनके खातों से निकल गया।
Cyber Fraud : पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है, हालांकि अभी तक ठगों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस और बैंक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबंधित किसी कॉल या SMS की सत्यता पहले जांचें।
Cyber Fraud : SBI ने भी ग्राहकों को चेतावनी दी है कि बैंक कभी भी फोन, SMS या व्हाट्सएप के जरिए किसी से पर्सनल जानकारी या लिंक साझा नहीं करता। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे किसी के साथ बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या OTP साझा न करें, और यदि कोई संदिग्ध कॉल आता है तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी थाना में सूचना दें।
Cyber Fraud : साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है सतर्कता, जागरूकता और तकनीकी सावधानी। YONO ऐप में मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और ट्रांजैक्शन अलर्ट्स को ऑन रखें, ताकि किसी भी अनधिकृत गतिविधि की तुरंत जानकारी मिल सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.